देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बगीचा पुल के समीप तेज रफ्तार से आ रही सीमेंट लदी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमे ट्रैक्टर चालक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीँ दुर्घटना की सुचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही मे जुटी हुई है।
संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाअध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान शीश मोहम्मद 32 वर्ष पिता फैजुर रहमान गाछपाड़ा वार्ड 09 किशनगंज निवासी के रूप मे हुई है। जहाँ मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शीश मोहम्मद अपने घर से सुबह सीमेंट लादकर ट्रैक्टर से बहादुरगंज के लिए निकला था जहाँ रास्ते मे उक्त घटना घटित हो जाने से उसकी मौत हो गई। वहीँ घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों सहित पुरे गावं मे मातम का माहौल बना हुआ है।