जिला पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा निर्गत आदेशानुसार जियापोखर थाना द्वारा जप्त 26 लीटर देशी एवं विदेशी शराब,दिघलबैंक थाना द्वारा जब्त 15 लीटर देशी चुलाई शराब, गर्बनडांगा थाना द्वारा जब्त 5 लीटर देशी चुलाई शराब, कोढ़ोबारी थाना द्वारा जब्त 18 लीटर देशी चुलाई शराब, कोचाधामन थाना द्वारा जब्त 21 लीटर देशी एवं विदेशी शराब, बिशनपुर ओपी द्वारा जब्त 39 लीटर देशी एवं 11 लीटर चुलाई शराब सहित बहादुरगज थाना द्वारा जब्त लगभग 120 लीटर अवैध जप्त देशी एवं विदेशी शराब के विनष्टीकरण की कार्यवाहियों को अंजाम बहादुरगंज थाना परिसर में किया गया।
जिसके लिए उत्पाद विभाग किशनगंज के एसआई अमृत कुमार, मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कनीय अभियंता नगर पंचायत बहादुरगंज सादान फैजी, बहादुरगंज थानाध्यक्ष राजन कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह सहित विभिन्न थानों से आये पुलिस पदाधिकारी कार्यवाहियों को अंजाम देने में जुटे थे। जहां जिले के विभिन्न थानों द्वारा जब्त देशी, विदेशी एवं चुलाई शराबों की बोतलों और देशी के जप्त गैलनों को यहाँ तोड़कर जमीन के नीचे 10 फीट की गहराईयों में बिना कफन के दफन कर दिया गया।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
जिला पदाधिकारी किशनगंज के द्वारा निर्गत आदेशानुसार जियापोखर थाना द्वारा जप्त 26 लीटर देशी एवं विदेशी शराब,दिघलबैंक थाना द्वारा जब्त 15 लीटर देशी चुलाई शराब, गर्बनडांगा थाना द्वारा जब्त 5 लीटर देशी चुलाई शराब, कोढ़ोबारी थाना द्वारा जब्त 18 लीटर देशी चुलाई शराब, कोचाधामन थाना द्वारा जब्त 21 लीटर देशी एवं विदेशी शराब, बिशनपुर ओपी द्वारा जब्त 39 लीटर देशी एवं 11 लीटर चुलाई शराब सहित बहादुरगज थाना द्वारा जब्त लगभग 120 लीटर अवैध जप्त देशी एवं विदेशी शराब के विनष्टीकरण की कार्यवाहियों को अंजाम बहादुरगंज थाना परिसर में किया गया।
जिसके लिए उत्पाद विभाग किशनगंज के एसआई अमृत कुमार, मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कनीय अभियंता नगर पंचायत बहादुरगंज सादान फैजी, बहादुरगंज थानाध्यक्ष राजन कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह सहित विभिन्न थानों से आये पुलिस पदाधिकारी कार्यवाहियों को अंजाम देने में जुटे थे। जहां जिले के विभिन्न थानों द्वारा जब्त देशी, विदेशी एवं चुलाई शराबों की बोतलों और देशी के जप्त गैलनों को यहाँ तोड़कर जमीन के नीचे 10 फीट की गहराईयों में बिना कफन के दफन कर दिया गया।
Leave a Reply