सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में साफ-सफाई के अभाव में पार्षद सहित कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।और अधिकारी बेखबर बने हुए हैं। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में साफ-सफाई के अभाव एवं एसी का पानी निकासी की व्यवस्था ना होने से आए दिन नगर पंचायत में आने वाले पार्षदों आम जनता सहित नगर के कार्यालय कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं। सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय में साफ सफाई के लिए एक कर्मी की बहाली की गई थी। स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों की माने तो नगर के 18 वार्डों में भी स्वच्छता की यही स्थिति बनी हुई है। सरकार के निर्देश पर एनजीओ के माध्यम से लाखों रुपए प्रत्येक माह सफाई हेतु खर्च की जा रही है, बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
वहीं वर्तमान नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि किशोर सिंह ने कहा कि वर्षों से सफाई कर्मी कार्यालय में रहने के बावजूद नगर पंचायत कार्यालय का सही तरीके से साफ सफाई नहीं हो रही है। जिसकी जिम्मेदारी नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर के सफाई जमादार सहित अन्य कार्यालय कर्मियों की है। बावजूद इसके भी कार्यालय में सफाई ना होना अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। वहीं पूर्व नगर मुख्य पार्षद सह वर्तमान नगर पार्षद मुस्तफा अनवर राही ने कहा कि कार्यालय परिसर में एसी का पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कार्यालय परिसर में जहाँ तहाँ जल जमा होने की समस्या आये दिन उत्पन्न हो जाती है।