देवाशीस चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
पुराना ब्लॉक स्थित तुरंता महावीर मंदिर के प्रांगण में होने वाले महारुद्र अश्वमेघ यज्ञ को सफल पूर्वक पूर्ण करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जहां बैठक की अध्यक्षता संत प्रभु महादेव बिसरा बाबा के नेतृत्व में हुई। बैठक में मुख्य रुप से मौजूद आदिवासी समुदाय के लोगों सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने होने वाले महा रुद्र अश्वमेघ यज्ञ को सफल बनाने एवं योगदान, दान, समय दान, धन दान, कर्मदान देकर इसी यज्ञ को सफल बनाने की संकल्प ली।
वही बैठक के दौरान समेशर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य संजय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महायज्ञ में 108 मूर्ति बनाने का संकल्प लिया गया है और यह यज्ञ 11 दिनों तक चलेगी। जिसमे दूर दराज से ऋषि मुनि पधारकर इस महायज्ञ को स्मपूर्ण करने का कार्य करेंगे।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से बाबा संत प्रभु महादेव बिसरा, विनोद कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य संजय कुमार सिन्हा, स्थानीय ग्रामीण विशाल कुमार, संतोष कुमार दास, सागर मंडल, अजय मल्लिक सहित आदिवासी समुदाय के दर्जनों व्यक्ति शामिल हुए।