बहादुरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित समेश्वर पंचायत के वार्ड नम्बर 01 चरघरिया गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ी से 5 लीटर देसी शराब बरामद किया। घटना बीते गुरुवार की शाम की है। जब गश्ती दल को अवैध शराब उस वक्त अचानक हाथ लगी जब किसी संदेह के तहत पुलिस झाड़ी में छानबीन की।
जहां सड़क किनारे झाड़ी में झोले में रखे देसी शराब को देखा और 5 लीटर देसी शराब को बरामद कर लिया। मामले के तहत कयास लगाया जा रहा है कि धंधे में संलिप्त किसी अज्ञात धंधेबाज ने शराब को ठिकाने पर ले जाने से पहले पुलिस गश्ती दल की भनक से इसे छुपाकर समीप के झाड़ में रखा था।थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
बहादुरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित समेश्वर पंचायत के वार्ड नम्बर 01 चरघरिया गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ी से 5 लीटर देसी शराब बरामद किया। घटना बीते गुरुवार की शाम की है। जब गश्ती दल को अवैध शराब उस वक्त अचानक हाथ लगी जब किसी संदेह के तहत पुलिस झाड़ी में छानबीन की।
जहां सड़क किनारे झाड़ी में झोले में रखे देसी शराब को देखा और 5 लीटर देसी शराब को बरामद कर लिया। मामले के तहत कयास लगाया जा रहा है कि धंधे में संलिप्त किसी अज्ञात धंधेबाज ने शराब को ठिकाने पर ले जाने से पहले पुलिस गश्ती दल की भनक से इसे छुपाकर समीप के झाड़ में रखा था।थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
Leave a Reply