सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
दुर्गापूजा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। एएसआई निशाकांत की अगुआई में दर्जनों पुलिस कर्मियों ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था का संदेश दिया। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने थाना परिसर से कतारबद्ध होकर फ्लैग मार्च निकाला।
जो शहर के अस्पताल चौक, रजिस्ट्री ऑफिस, झांसीरानी चौक होते हुए बाजार के विभिन्न मार्गों पर मार्च किया एवं गंतव्य स्थान तक पहुंची। मालूम हो कि इस बार के दुर्गापूजा के दौरान ही नगर का चुनाव की सरगर्मी भी है। जिसके तहत चुनाव आदर्श आचार संहिता भी लागू है। पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।