बहादुरगंज प्रखंड के झिलझिली पंचायत के रहमानगंज पूरब टोला में अब तक लोग नल-जल योजना के लाभ से वंचित हैं। योजना के तहत एक साल पूर्व ही पानी की सप्लाई शुरू हुई है। बावजूद लोग नल के एक बूंद पानी से महरूम हैं।
मामले के तहत कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी है। बावजूद अधिकारी भी समस्या की अनदेखी व नजर अंदाज कर रहे हैं। पानी की टंकी खड़ी तो है पर लोगों के घर में लगा नल तक जल नहीं पहुंच रहा है। बहादुरगंज प्रखंड के झिलझिली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के रहमानगंज पूरब टोला का है।जहां पंचायत के जनप्रतिनिधि व योजना से जुड़े अधिकारी भी सुध नहीं लेते हैं। मालूम हो कि झिलझिली पंचायत के वार्ड नंबर 6 के पूरब टोला में लगभग 50 परिवार की आबादी है। जहां अत्यधिक दूरी के कारण आसानी से पानी पहुंच पाना संभव नहीं है।
योजना को किसी अन्य वार्ड नंबर 3 के अंतिम छोर पर लगवा दिया गया। विभाग की इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश है। हालांकि संवेदक द्वारा पानी सप्लाई का प्रयास मनमने ढंग से किया गया।
सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड के झिलझिली पंचायत के रहमानगंज पूरब टोला में अब तक लोग नल-जल योजना के लाभ से वंचित हैं। योजना के तहत एक साल पूर्व ही पानी की सप्लाई शुरू हुई है। बावजूद लोग नल के एक बूंद पानी से महरूम हैं।
मामले के तहत कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी है। बावजूद अधिकारी भी समस्या की अनदेखी व नजर अंदाज कर रहे हैं। पानी की टंकी खड़ी तो है पर लोगों के घर में लगा नल तक जल नहीं पहुंच रहा है। बहादुरगंज प्रखंड के झिलझिली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के रहमानगंज पूरब टोला का है।जहां पंचायत के जनप्रतिनिधि व योजना से जुड़े अधिकारी भी सुध नहीं लेते हैं। मालूम हो कि झिलझिली पंचायत के वार्ड नंबर 6 के पूरब टोला में लगभग 50 परिवार की आबादी है। जहां अत्यधिक दूरी के कारण आसानी से पानी पहुंच पाना संभव नहीं है।
योजना को किसी अन्य वार्ड नंबर 3 के अंतिम छोर पर लगवा दिया गया। विभाग की इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश है। हालांकि संवेदक द्वारा पानी सप्लाई का प्रयास मनमने ढंग से किया गया।
Leave a Reply