सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड थाना पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में शामिल 25 वर्षीय युवक को दो बोतल शराब के साथ रंगे हाथ धर दबोचा एवं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मौके पर ही धंधे में संलिप्त युवक के साथ ग्लैमर बाइक को भी जप्त कर लिया गया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए आरोपी शमीम को सोमवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया हैं। थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक शमीम आलम जुरैल निवासी का है।