सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड में शनिवार को धनतेरस की खरीददारी के साथ ही उजाले का महापर्व दीपावली का शुभारंभ हो गया है। पौराणिक परंपरानुसार धनतेरस में खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इसी के मद्देनजर बाजार में देर रात तक रौनक दिखी। महिलाओं तथा पुरुष ने जमकर खरीददारी की। मोटरसाइकिल शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, बर्तन, फर्नीचर एवं ज्वेलरी की दुकानों में खरीददारों की भारी भीड़ देखी गयी जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की।
धनतेरस में दुकानों को आकर्षक बनाने के लिये दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान के सामने टेंट लगाकर सामानों की प्रदर्शनी लगायी जहां खरीदारों ने जमकर खरीदारी किया। उधर काली पूजा की तैयारी भी प्रखंड क्षेत्र में जोरों पर है। हिन्दू समुदाय के लोग दीवाली को बेहतर तरीके से मनाने के लिये अपने-अपने घरों की साफ- सफाई व रंग-रोगन में लगे हैं। शक्ति की देवी काली की प्रतिमा के निर्माण को अन्तिम रूप प्रदान किया जा रहा है।