गुआबाड़ी मरियाधार पर महज एक पुल के अभाव में एनएच 327 ई आजाद चौक से चौपाल बस्ती होकर बहादुरगंज बाजार तक जाने वाली सड़क बेकार साबित हो रहा है। जबकि इस महत्वपूर्ण सड़क पर पुल की मांग वर्षों से यहां के लोग कर रहे हैं। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर पंचायत तथा पलासमनी पंचायत से गुजरने वाली इस सड़क का निर्माण नदी के दोनों तरफ हो चुका है।
बावजूद पुल नहीं बनने से बरसात ही नहीं बल्कि सुखाड़ के मौसम में भी वाहनों का आवाजाही नहीं हो पाता है। नतीजा गुआबाड़ी, पलासमनी, रहमानगंज, झिलझिली सहित दर्जनों गांवों के लोगों को दो किलोमीटर का सफर कई किलोमीटर तक तय करना पड़ता है। प्रखंड मुख्यालय को दक्षिणी दिशा से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण मानी जाने वाली इस सड़क को विकास के इस दौर में भी उद्धारक की तलाश है। एनएच 327 ई आजाद चौक से बहादुरगंज बाजार के बीच सड़क के बीच गुआबाड़ी मरिया नदी धार है।
जिसमें एक मात्र पुल के अभाव में बरसात तो दूर सुखाड़ के मौसम में भी मोटरसाइकिल जैसे छोटे वाहनों का परिचालन नहीं हो पाता है। इस क्षेत्र के लोगों को बाजार आने के लिये ट्रैफिक की समस्या से जूझते हुए जहां कई किलोमीटर दूरी तय कर एलआरपी चौक होकर जाने की नौबत आती है। स्थानीय लोगों की माने तो वाइपास इस सड़क पर पुल के निर्माण से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा। राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को एलआरपी चौक की ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी और अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।
सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
गुआबाड़ी मरियाधार पर महज एक पुल के अभाव में एनएच 327 ई आजाद चौक से चौपाल बस्ती होकर बहादुरगंज बाजार तक जाने वाली सड़क बेकार साबित हो रहा है। जबकि इस महत्वपूर्ण सड़क पर पुल की मांग वर्षों से यहां के लोग कर रहे हैं। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर पंचायत तथा पलासमनी पंचायत से गुजरने वाली इस सड़क का निर्माण नदी के दोनों तरफ हो चुका है।
बावजूद पुल नहीं बनने से बरसात ही नहीं बल्कि सुखाड़ के मौसम में भी वाहनों का आवाजाही नहीं हो पाता है। नतीजा गुआबाड़ी, पलासमनी, रहमानगंज, झिलझिली सहित दर्जनों गांवों के लोगों को दो किलोमीटर का सफर कई किलोमीटर तक तय करना पड़ता है। प्रखंड मुख्यालय को दक्षिणी दिशा से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण मानी जाने वाली इस सड़क को विकास के इस दौर में भी उद्धारक की तलाश है। एनएच 327 ई आजाद चौक से बहादुरगंज बाजार के बीच सड़क के बीच गुआबाड़ी मरिया नदी धार है।
जिसमें एक मात्र पुल के अभाव में बरसात तो दूर सुखाड़ के मौसम में भी मोटरसाइकिल जैसे छोटे वाहनों का परिचालन नहीं हो पाता है। इस क्षेत्र के लोगों को बाजार आने के लिये ट्रैफिक की समस्या से जूझते हुए जहां कई किलोमीटर दूरी तय कर एलआरपी चौक होकर जाने की नौबत आती है। स्थानीय लोगों की माने तो वाइपास इस सड़क पर पुल के निर्माण से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा। राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को एलआरपी चौक की ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी और अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।
Leave a Reply