सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत नामांकन के दूसरे दिन भी सोमवार को यहां किसी पद के लिए एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया। चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में संभावित प्रत्याशियों का आवाजाही जारी रहा। हैल्प डेस्क में मौजूद निर्वाचन कर्मी प्रत्याशियों को आवश्यक जानकारी से अवगत करवाते दिखे।
नामांकन के तहत दूसरे दिन कुल 58 संभावित प्रत्याशियों ने एनआर कटाए हैं। सूत्रों के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के बीच सुचारु व्यवस्था को लेकर आयोग द्वारा सभी ठोस तैयारी की गयी है। मतदान के लिए बहादुरगंज नगर पंचायत के कुल 18 वार्डों में अलग-अलग कुल 35 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
जहां स्वच्छ व पारदर्शी मतदान को लेकर निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार सहित निर्वाचन से सम्बद्ध पदाधिकारी व कर्मी आवश्यक प्रक्रिया में जुटे हैं। बताते चलें कि आयोग के निर्देश के आलोक में नप बहादुरगंज के लिए आगामी 19 सितम्बर तक नामांकन होना निर्धारित है। नामांकन के पश्चात 20 तथा 21 सितम्बर को नामांकन पर्चा की समीक्षा होगी। 22 तथा 23 को नाम वापसी होगा एवं 25 सितम्बर को उम्मीदवारों को अंतिम रुप से चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 10 अक्टूबर को मतदान तथा 12 अक्टूबर को मतगणना होगा।
