• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में धूमधाम से मनाया जा रहा महागौरी की पूजा अर्चना।

सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।

असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा यहां बहादुरगंज में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिले के सभी पूजा पंडालों में सजावट व लाइटिंग दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सोमवार को शारदीय नवरात्र के अष्टमी को महागौरी की पूजा अर्चना यहां प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों सहित पूजा पंडालों में की गयी।

पूजा अर्चना के दौरान मंत्रोचारण व जयकारे से वातावरण गुंजायमान रहा। अष्टमी तिथि को महिलाओं एवं भक्तों ने उपवास रखकर देवी की पूजा अर्चना की। उधर सप्तमी के दिन पट खुलते ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। दस दिनों तक चलने वाली दुर्गा पूजा में यहां बहादुरगंज नगर स्थित पूजा पंडालों में नवमी तथा दशमी को भक्तों की भारी भीड़ रहती है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा पंडालों की शोभा बढ़ाता है।

मालूम हो कि नप क्षेत्र स्थित सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति गुदरी बाजार व मां अम्बे पूजा समिति, चैती दुर्गा मंदिर सुभाषनगर सहित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर रहमानगंज, गोपालपुर, बीरपुर, रूपणी, दुर्गापुर, बांसबाड़ी, मशानगांव, समेश्वर, कस्बा गांगी, लोहागाड़ा, डोमोहनी सहित सभी दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना भक्तिभाव पूर्वक की गयी। दशहरा को लेकर बाजारों में भीड़ शुरू हो गया है। कपड़े सहित खाने पीने की सामग्री वाली दुकानों में खरीददारों की भीड़ बढ़ रही है। बाजार के रेडीमेड दुकानदारों की बिक्री बढ़ गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *