देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा के निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के दस संकुल संसाधन केंद्रों में सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के कक्षा एक के नामित शिक्षक का चहक कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
जहां प्रशिक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रशिक्षकों एवं मेंटरों के द्वारा स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक कार्यक्रम के तहत वर्ग 1 के बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा देने की बात बतलाई गई। इसी कड़ी में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भौरदह में आयोजित संकुल स्तरीय चहक प्रशिक्षण में प्रशिक्षक समर आलम, नरेश कुमार एवं मेंटर तृप्ति चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों के द्वारा वर्ग एक के बच्चों को खेल के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, मानसिक व शारीरिक विकास किया जायेगा। जिससे कि बच्चे खेल के माध्यम से गुणवतापूर्ण शिक्षा की ओर रुचि लेंगे एवं विद्यालय में बच्चों का ठहराव होगा। वही प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों एवं मेंटरो के द्वारा प्रधानाध्यापक सहित नामित शिक्षकों को चहक मॉड्यूल के तहत बच्चों को शिक्षा देने की बात कही गई।