सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
पोषण अभियान के तहत गुरुवार को स्थानीय बाल विकास कार्यालय में पोषण मेला का आयोजन किया गया जिसमें आईसीडीएस कर्मियों ने गर्भवती- धात्री माता, बच्चे व किशोरियों के पोषण स्तर को बेहतर करने के लिये विभिन्न पोषण सामग्री का प्रदर्शनी लगाया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के खाने पीने की सामग्री का स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
पोषण माह मेला का डीएम श्रीकांत शास्त्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं आईसीडीएस कर्मियों को बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। मेला में लगे स्टॉल में चावल, दाल, सोयाबीन, हरी सब्जी, मौसमी फल आदि का एम ने बारीकी से अवलोकन किया। पहली सितम्बर से 30 सितंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के तहत लोगों को पोषण के प्रति परामर्श दिया जाता है।