कार्यपालक विद्युत अभियंता बहादुरगंज धीरज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को बिजली विभाग एवम एजेंसी द्वारा नगर पंचायत बहादुरगंज में स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार सहायक विद्युत अभियंता अमिताभ कुमार, कनीय विद्युत अभियंता द्वय अनिल कुमार एवम कौशल कुमार, एडीई इंजीनियर मयंक सिंह व एजेंसी द्वारा बहादुरगंज मेन रोड स्थित महिंद्रा ट्रेक्टर शो रूम में स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाकर नप बहादुरगंज में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया।
नप बहादुरगंज में पहला प्रिपेड मीटर स्थापित करने के बाद बिजली एसडीओ एवम जेई द्वारा फीता काटकर स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत किया। मौके पर बिजली एसडीओ अमिताभ कुमार ने बताया कि स्मार्ट प्रिपेड लगाने का कार्य कोशी पावर प्वाइंट नामक एजेंसी को दिया गया है जिनके भेंडर द्वारा एडीई इंजीनियर की देखरेख में नगर क्षेत्र बहादुरगंज में स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाने का काम शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया गया है। बहादुरगंज में स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाने के अवसर पर बिजली एसडीओ अमिताभ कुमार,जेई द्वय अनिल कुमार,कौशल कुमार, ईडीई इंजीनियर मयंक सिंह,भेंडर इफ्तेखार अंजुम,श्रवण कुमार,मो उस्मान सहित कई मनावबल शामिल थे।
सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
कार्यपालक विद्युत अभियंता बहादुरगंज धीरज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को बिजली विभाग एवम एजेंसी द्वारा नगर पंचायत बहादुरगंज में स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार सहायक विद्युत अभियंता अमिताभ कुमार, कनीय विद्युत अभियंता द्वय अनिल कुमार एवम कौशल कुमार, एडीई इंजीनियर मयंक सिंह व एजेंसी द्वारा बहादुरगंज मेन रोड स्थित महिंद्रा ट्रेक्टर शो रूम में स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाकर नप बहादुरगंज में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया।
नप बहादुरगंज में पहला प्रिपेड मीटर स्थापित करने के बाद बिजली एसडीओ एवम जेई द्वारा फीता काटकर स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत किया। मौके पर बिजली एसडीओ अमिताभ कुमार ने बताया कि स्मार्ट प्रिपेड लगाने का कार्य कोशी पावर प्वाइंट नामक एजेंसी को दिया गया है जिनके भेंडर द्वारा एडीई इंजीनियर की देखरेख में नगर क्षेत्र बहादुरगंज में स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाने का काम शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया गया है। बहादुरगंज में स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाने के अवसर पर बिजली एसडीओ अमिताभ कुमार,जेई द्वय अनिल कुमार,कौशल कुमार, ईडीई इंजीनियर मयंक सिंह,भेंडर इफ्तेखार अंजुम,श्रवण कुमार,मो उस्मान सहित कई मनावबल शामिल थे।
Leave a Reply