सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
झिलझिली पंचायत के रहमानगंज पूरब टोला में अब तक लोग नल-जल योजना के लाभ से वंचित हैं। योजना के तहत एक साल पूर्व ही पानी की सप्लाई शुरू है। बावजूद लोग नल के एक बूंद पानी से महरूम हैं। मामले के तहत कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी है बावजूद अधिकारी भी समस्या की अनदेखी व नजर अंदाज कर रहे हैं। योजना की हक़ीकत सिर्फ दिखावा बन कर रह गया है। पानी की टंकी खड़ी तो है पर लोगों के घर में लगा नल तक जल नहीं पहुंच रहा है।
कहीं पहुंच भी रहा है तो गंदा पानी जो पीने लायक तो दूर धोने लायक भी नहीं है। यह हकीकत प्रखंड के झिलझिली पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 6 के रहमानगंज पूरब टोला का है। जहां पंचायत के जनप्रतिनिधि व योजना से जुड़े अधिकारी भी सुध नहीं लेते हैं। मालूम हो कि झिलझिली पंचायत के वार्ड नंबर 6 के पूरब टोला में लगभग 50 परिवार की आबादी है।
जहां योजना का संयंत्र यानि पानी सप्लाई की टंकी गांव के मध्य नहीं देकर गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर वार्ड नंबर 6 के बजाय वार्ड नं 3 नारियल टोली गुआबाड़ी के अंतिम छोर पर दिया गया है। जहां अत्यधिक दूरी के कारण आसानी से पानी पहुंच पाना संभव नहीं है।