विधानसभा में एआईएमआईएम ना पक्ष में थी ना विपक्ष में, हमारी स्थितियां पेंडुलम की तरह थी। जबकि साम्प्रदायिक ताकतें गद्दी हथियाने की फिराक में थे। ऐसी स्थितियों में हमने राजद को मजबूत किया।
उक्त बातें बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी ने राजद द्वारा डाकबंगला में आयोजित स्वागत समारोह में कही है। जहां इन्होंने बिना किसी की शिकायत किये, उपस्थित जनसमूह का शुक्रिया अदां किया।
जैसा कि सूबे के राजनीतिक हलचलों के बीच बहादुरगंज विधायक ने भी अपने तीन विधायकों के साथ राजद का दामन थामा था। जबकि आज बहादुरगंज आगमन पर विधायक समर्थक एवं राजद के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक अंजार नईमी और उनका काफिला पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पूर्व कल्याण राज्य मंत्री इस्लामुद्दीन ‘बागी’ के आवास पर उनसे मिलने पहुंचा। जहां से ढोल बाजे गाजे के साथ यह काफिला बहादुरगंज स्थित डाक बंगले में पहुंचा। जहां उपस्थित लोगों ने विधायक के उक्त फैसले को स्वीकारते हुए फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। लगभग एक घंटे तक चले इस स्वागत समारोह में प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष सोहेब इशरत ने विधायक सहित आगंतुकों का स्वागत किया।जबकि राजद नेता शिवधर यादव ने अंजार नईमी के फैसले का स्वागत करते हुए उनको मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
विधानसभा में एआईएमआईएम ना पक्ष में थी ना विपक्ष में, हमारी स्थितियां पेंडुलम की तरह थी। जबकि साम्प्रदायिक ताकतें गद्दी हथियाने की फिराक में थे। ऐसी स्थितियों में हमने राजद को मजबूत किया।
उक्त बातें बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी ने राजद द्वारा डाकबंगला में आयोजित स्वागत समारोह में कही है। जहां इन्होंने बिना किसी की शिकायत किये, उपस्थित जनसमूह का शुक्रिया अदां किया।
जैसा कि सूबे के राजनीतिक हलचलों के बीच बहादुरगंज विधायक ने भी अपने तीन विधायकों के साथ राजद का दामन थामा था। जबकि आज बहादुरगंज आगमन पर विधायक समर्थक एवं राजद के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक अंजार नईमी और उनका काफिला पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पूर्व कल्याण राज्य मंत्री इस्लामुद्दीन ‘बागी’ के आवास पर उनसे मिलने पहुंचा। जहां से ढोल बाजे गाजे के साथ यह काफिला बहादुरगंज स्थित डाक बंगले में पहुंचा। जहां उपस्थित लोगों ने विधायक के उक्त फैसले को स्वीकारते हुए फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। लगभग एक घंटे तक चले इस स्वागत समारोह में प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष सोहेब इशरत ने विधायक सहित आगंतुकों का स्वागत किया।जबकि राजद नेता शिवधर यादव ने अंजार नईमी के फैसले का स्वागत करते हुए उनको मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
Leave a Reply