Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने लोगों की सुनी फरियाद, जन समस्याओं को यथाशीघ्र समाधान हेतु दिया आश्वासन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने अपने निज आवास सताल इस्तमरार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए, जहां समस्याओं का जल्द समाधान हेतु आश्वाशन दिया।

वहीं जानकारी देते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष रफीक आलम ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली की समस्या, मनमाने बिजली बिल, विकास योजनाओं को लेकर कार्यों में शिथिलता एवं नल जल योजना के तहत आमजनों को शुद्ध पेयजल न मिलने की समस्या सहित अन्य कई प्रकार के मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधायक बहादुरगंज के समक्ष अपनी बातों को रखा जहां विधायक अंजार नईमी ने जनप्रतिनिधियों के द्वारा कही गई समस्याओं का जल्द से जल्द अधिकारियों से बात कर समाधान करवाने का आश्वाशन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *