देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डाला पुल के समीप बैंक से रुपए निकासी कर घर लौट रही महिला से अज्ञात बदमाशों ने 146000 रूपये की छिनतई की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। जहां घटना के पश्चात घायल पीड़िता एवं उसका देवर इलाज हेतु बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहीँ प्राथमिक इलाज के पश्चात बहादुरगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए न्याय की फरियाद लगाई है।
संदर्भ में जानकारी देते हुए पीड़िता नाजरी बेगम पति मो हसमत थरकचपुर गांगी निवासी महिला ने बताया कि वह बंधन बैंक कटहलबाड़ी शाखा से अपने देवर शहनवाज आलम के साथ 1,46,000 रूपये निकासी कर अपने घर जा रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीड़िता एवं उनके देवर को मोटरसाइकिल से धक्का मारकर गिराते हुए उन्हें जख्मी कर दिया गया एवं पीड़िता के हाथ में झोले में भरकर रखा गया 146000 रूपये लेकर मौके से भाग निकले।
वहीँ घटना कि जानकारी पीड़िता द्वारा बहादुरगंज थाने में दिए जाते ही पुलिस मामले कि तहकीकात में जुट गयी है।