विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को तीसरे दिन दो मैच खेले गए। चुरली मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट के पांचवा मैच का मुक़ाबला सियालमुनी बनाम काज़ीगच्छ के बीच हुई। जिसमें काजीगच्छ की टीम ने 1-0 से मैच को जीत लिया। हालांकि सियालमुनी टीम भी कांटे की टक्कर दिया। वहीं टूर्नामेंट का छट्ठा मैच बागडोगरा एवं मारुति चाय बागान के बीच खेली गई। दोनों ही टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया, और कड़ा मुकाबला के साथ मारुति टी स्टेट की टीम ने 02-0 के अंतर से जीत हासिल कर अगले राउंड में पहुँचने में सफल हुई। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में देवब्रत छेत्रिय बौद्धिक प्रमुख आरएसएस, एसएसबी 19वीं बटालियन के जवान आर्येंद्र कुमार, पैक्स चेयरमैन सूरज तिवारी, बेसरबाटी पंचयात के मुखीया अनुपमा देवी मौजूद रहें। मैच शुरू होने से पूर्व एसएसबी 19वीं बटालियन के जवान आर्येंद्र कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया। मैच में कॉमेंट्री की भूमिका सूरज सोरेन,सुनील सहनी एवं चंदन कुमार ने निभाई।
आयोजन कमिटी के सदस्यों में सुनील सहनी, मुकेश हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सूरज तिवारी सहित कमिटी के अन्य सभी लोग मौजूद थे।