• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध लैंगिक हिंसा को रोकने के लिए हर घर तक पहुंचाई जाएगी कानूनों की जानकारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले में 25 नवम्बर 2022 से 10 दिसंबर 2022 के बीच लैंगिक हिंसा के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत लैंगिक हिंसा के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के दूसरे दिन शनिवार को किशनगंज जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम सहायक पी.एम.एम.वी.वाई सुशील कुमार झा ने बताया कि आमजन को महिलाओं के विरुद्ध की जा रही लैंगिक हिंसा के विरुद्ध वाक में बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध वाक आयोजित करना, महिला हिंसा के कारकों, रूपों और इस संबंध में बने कानूनों और दी जा रही सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना, महिला हिंसा रोकने में पुरूषों की भूमिका पर परिचर्चा आयोजित करना,इस विषय पर स्कूलों/कॉलेजों/अस्पतालों में कार्यक्रम आयोजित कर जागृति फैलाना, सभी अल्पावास गृहों, वन स्टॉप सेंटरों, महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से विभिन्न स्थानों (प्रखंडों / पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना, प्रभात फेरी/वाक आयोजित करना है।

जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज़ीनत यास्मीन ने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के साथ मिलकर इस विषय पर संगोष्ठी /कार्यशाला आयोजित करें। सभी सखी वन स्टॉप सेंटर/महिला थाना के माध्यम से इस विषय पर जिले के शैक्षणिक संस्थानों /जीविका समूहों में इस विषय पर पूरे पखवाड़े कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करने हैं और जागरूक करना है। इस हिंसा के विरूद्ध लागू कानूनों की जानकारी घर-घर पहुँचाकर महिलाओं के प्रति हो रही विभिन्न प्रकार की हिंसा, भ्रूण हत्या, शिक्षा से वंचित रखना, कौशल से वंचित रखना, आने-जाने पर पाबंदी, बाल विवाह, दहेज, नौकरी करने से रोकना, कार्यस्थल या घर के बाहर लैंगिक प्रताड़ना देना, घरेलू हिंसा, बलात्कार, तेजाब फेंकना, जबरदस्ती शादी, अपहरण, ट्रेफेकिंग, बेटे पैदा करने हेतु दवाब देना, आर्थिक हिसा, मनोविज्ञानिक हिंसा, सांस्कृतिक हिंसा (महिलाओं को कमतर आंकना),जेन्डर आधारित भेद-भाव को समझाना और अन्य हितधरकों / समाज को कार्यक्रमों के माध्यम से समझाना। पुरुषों का जेन्डर संवेदीकरण करना एवं लैंगिक हिंसा के विरूद्ध आवाज उठाने हेतु प्रेरित करना एवं दायित्वों का बोध कराना। लैंगिक हिंसा के खिलाफ अंतराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा 2022 का शुभारम्भ – डीएम श्रीकांत शास्त्री ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया था। 05 आइसीडीएस के पदाधिकारियों/कर्मियों को शपथ दिलाई गई थी। सभी को एक साथ परिवार, समाज एवं देश में महिलाओं के साथ होने वाली लैंगिक हिंसा को रोकने की शपथ दिलाई गई थी। यह पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *