सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बाल दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ में बच्चों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसी तरह माध्यमिक विद्यालय रहमतपुर, माध्यमिक विद्यालय बेणुगढ़, माध्यमिक विद्यालय कुंवारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुहिया, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घनीफुलसारा आदि विद्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।