देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
दुर्गा पूजा एवं नगर पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने एवं आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने व क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा कई प्रकार के कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बहादुरगंज पुलिस के द्वारा बिरनिया तालबारी आदिवासी टोला में छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां सलमानी के क्रम में एक घर में छुपा कर रखे गए 5 लीटर देशी शराब को पुलिस ने बरामद करते हुए मौके से एक आरोपी मंडल मुर्मू पिता चुन्नू मुर्मू को गिरफ्तार करते हुए उसे आज मेडिकल जांच उपरांत जेल भेज दिया है।