विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर के मुखिया पिंटू चौधरी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 12 मृतकों के परिजनों को सौंपा तीन-तीन हजार रुपए का चेक। बिशनपुर पंचायत भवन में सोमवार को एक शिविर का आयोजन कर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 12 लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया। इस मौके पर मुखिया पिंटू चौधरी सहित वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से मृतक के परिजनों को तीन-तीन हजार का चेक दिया।

मौके पर मुख्य पिंटू चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों पंचायत अंतर्गत बीपीएल परिवार से आने वाले 12 लोगों का निधन हो गया था। ऐसे सभी परिवारों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 12 मृतकों के परिजनों को उक्त राशि का चेक उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान मौके पर मुखिया पिंटू चौधरी के अलावे उपमुखिया सोहराब आलम,वार्ड सदस्य शहंशाह अंसारी,असलम आलम,वसी अख्तर, सद्दाम हुसैन,प्रफुल झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।