Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की प्रगति एवं एप पर ससमय प्रविष्टि को ले डीएम ने की वर्चुअल मीटिंग।


सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को जिला पदाधिकारी – सह- प्रधान गणना पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की प्रगति एवं एप पर ससमय प्रविष्टि को लेकर सभी चार्ज अधिकारी, सभी सहायक चार्ज अधिकारी, प्रखंड के सभी नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों तथा संबंधित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। सभी चार्ज अधिकारी और सहायक चार्ज अधिकारी वीसी के माध्यम से वर्चुअल जुड़े थे।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत प्रपत्र भरने तथा एप में प्रविष्टि संबंधित अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा किए।

डीएम ने जाति आधारित गणना को पूरी बारीकी के साथ एवं सतर्कता से पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि गणना के क्रम में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न रह सके। उन्होंने कहा कि इस गणना में इंट्री किये गए डेटा को बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर देखा जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रगणक प्रपत्र भरने के साथ ही एप में डाटा प्रविष्टि करते चले और पर्यवेक्षक इसे त्वरित गति से अप्रूव्ड करना सुनिश्चित करें।यदि सर्वर की समस्या या कोई तकनीकी समस्या हो तो अपने आईटी सहायक से तुरंत निराकरण करवाएं। संध्या व रात्रि के समय इंटरनेट कार्य में तेजी मिलती है,इसलिए जाति आधारित गणना से संबधित ऐप पर प्राथमिकता के आधार पर प्रविष्टि उक्त समय में करें।कार्य को 15 मई तक पूर्ण करना होगा।

समीक्षा के क्रम में जाति आधारित गणना के सफल आयोजन के लिए प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा डाटा इंट्री की स्थिति, मोबाइल ऐप की डाउनलोडिंग की प्रक्रिया को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एप के इंस्टॉल/अनइंस्टॉल से संबधित कड़े निर्देश दिए गए।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी चार्ज अधिकारी व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए निर्धारित कार्यों को स-समय निष्पादित करना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा आईटी मैनेजर एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *