सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरूवार को जिला के डीआरडीए के रचना भवन में बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन की अध्यक्षता में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनजातीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
समीक्षा के क्रम में अनुसूचित जनजाति के लाभुको के विभिन्न प्रकार के बंदोबस्त भूमि की बेदखली एवं ऑपरेशन भूमि दखल – दिहानी योजना के कार्यान्वयन एवं भूमि विवाद से संबंधित विभिन्न स्तर के मुकदमों पर लाभ पहुंचाने संबंधी समस्याओं पर सभी अंचल अधिकारी व राजस्व पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। साथ ही, बंदोबस्त भूमि की अवैध बिक्री जमाबंदी के निरस्तीकरण संबंधी मामलों का त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
सभी अंचलाधिकारी को अनुसूचित जनजाति के लोगो को जमीन से संबंधित भूमि का दखल दिलाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा अन्य विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, डीपीओ व आईसीडीएस, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ एवं पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।