सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ जिला इकाई किशनगंज की ओर से प्रखंड कार्यालय कोचाधामन के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। सुधीर कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान संरक्षक सुनील कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। बैठक में नवनियुक्त पंचायत सचिव को गृह जिला व प्रमंडल क्षेत्र में तबादला, नव नियुक्त पंचायत सचिव को दो हजार के बदले 28 सौ रुपये ग्रेड पे देने और कार्यरत मृत व सेवानिवृत्त पंचायत सचिव को एसीपी, एमसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान संघ के प्रदेश संरक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संघ पंचायत सचिव की हर एक मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से मजबूती से आगे ले जाते हुए उनके हक की लड़ाई को लड़ेगी।
वहीं इस दौरान सर्वसम्मति से जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें सुधीर कुमार यादव को जिलाध्यक्ष, वरुण कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, बालकृष्ण यादव को मंत्री, विष्णु कुमार सिंहा को कोषाध्यक्ष, नूर आलम को सचिव, राम विलास पासवान को संयुक्त सचिव एवं सुदामा प्रसाद सिंह को संघ मंत्री बनाया गया। जिला समिति में मुस्ताक आलम, दिनेश कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अभ्यानंद कुमार, अवधेश कुमार शर्मा, मंटू कुमार, कमलेश कुमार, राजेश कुमार व शशिकांत कुमार को शामिल किया गया।
इस मौके पर पंचायत सचिव नूर आलम, जय प्रकाश सिंह, मो. अफरीदी आलम, इम्तियाज आलम,अभयानंद, मनोज कुमार, संजय कुमार, अखिलेश कुमार, जीतू कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित कई अन्य पंचायत सचिव मौजुद रहे।
