• Thu. Dec 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विशेष भू सर्वेक्षण के संविदाकर्मी 12 सूत्री मांगों को ले शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार सरकार सामान्य भूमि सर्वे कार्य से जुर्ड संविदा कर्मियों ने अपने 12 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया। किशनगंज जिला कलेक्ट्रेट के निकट धरना पर बैठे संघ के अध्यक्ष अभिनव आनंद ने कहा कि प्रशासन विभाग के एक पत्र में निहित शर्तों एवं प्रक्रियाओं के अधीन भू-अभिलेख एवं परिमाप बिहार, पटना के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन एवं विशेष सर्वेक्षण लिपिक का नियोजन संविदा आधारित है।

वहीं एक पत्र में यह भी निर्देशित है कि इन अधिकारियों व कर्मियों को कुछ सुविधाएं भी सरकार के स्तर से मिलनी है, जिसका अनुपालन नहीं हो रहा है। उपलब्ध समान समकक्ष पद के प्रारंभिक स्तर का वेतन, महंगाई भत्ता एवं अन्य अनुमान्य भत्तों को मिलाकर समेकित रूप से प्राप्त योगफल के बराबर मानदेय नहीं दिया जा रहा। प्रत्येक माह के अंतिम तिथि को मानदेय का भुगतान हो जाना चाहिए, लेकिन इसमें विलंब किया जा रहा है। योगदान की तिथि से जिला मुख्यालय में पदस्थापन तक का बकाया मानदेय और छह माह के बकाया मानदेय का भुगतान एकमुश्त हो। सभी विशेष सर्वेक्षण में कार्यरत कर्मियों के वाहन के लिए ईंधन या फिर यात्रा भत्ता दिया जाए।

ऑनलाइन कार्य के लिए इंटरनेट की सुविधाएं, शिविर कार्यालयों में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था हो। नियोजन अवधि में मृत कर्मियों के निकटतम संबंधी को चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिया जाए। धरना में जिला में कार्यरत बड़ी संख्या में संविदाकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *