राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ किशनगंज के अंतर्गत आने वाली बीएसएफ 72वीं बटालियन द्वारा शनिवार को सीमावर्ती गांव खुरका में सिविक एक्शन और मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसएफ के डीआईजी ईश औल ने किया।
इस अवसर पर समादेष्टा शैलेश कुमार सिन्हा, अधिकारी, जवान, वाहिनी के बावा सदस्य तथा गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे। जिसमे ग्रामीणों और स्कूलों के लिए जरूरी सामान के वितरण के साथ-साथ मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टर शहीना एमसी, सहायक कमांडेट (मेडिकल आफिसर) क्षेत्रिय मुख्यालय, डॉक्टर संगीता सिंह, सहायक कमांडेट (मेडिकल आफिसर) 17वीं वाहिनी, डॉक्टर जगदीप सिंह, एमडी फिजीशियन, डॉक्टर अमृत कौर मेडिकल आफिसर, माता गुजरी मेडिकल अस्पताल किशनगंज, डॉक्टर अब्दुल रहीम, मेडिकल ऑफिसर, करणदीधी व कंपनी कमांडर खुरका के प्रयास से डॉक्टर सुमित कामती के सौजन्य जांच की गई। जिसमें करीब 241 पुरूष, 224 महिला एवं 68 बच्चों सहित कुल 533 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा निःशुल्क दवा प्रदान की गई। इसके अलावा छोटा फुलवारी के ग्रामीणों के बीच फुटबॉल, वॉलीवाल, ईसीजी मशीन, मिक्सर, कम्प्यूटर, सोलर लाइट, बैंच, डेस्क आदि वितरित किया गया।
