Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीबीगंज डाक बम सेवा समिति का चौथा जत्था रविवार को देवघर रवाना।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

डाक बम सेवा समिति बीबीगंज टेढ़ागाछ का चौथा जत्था रविवार को अबरखा कटोरिया (देवघर) के लिए रवाना हो गया है। डाक बम सेवा समिति बीबीगंज (टेढ़ागाछ) से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन का पहला सोमवार से ही लगातार 11 सदस्यों की टीम के साथ डाक बम की सेवा में जा रही है। इस बाबत रविवार को बीबीगंज से डाक बम सेवा समिति का चौथा जत्था अबरखा कटोरिया के लिए निकल गया है। डाक बम सेवा समिति के व्यवस्थापक परमात्मा साह एवं गोपाल साह ने बताया कि हमारी टीम देवघर के रास्ते अबरखा में रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक डाक बम की सेवा में लगी रहती है। सेवा के पश्चात्य सदस्यगण देवघर व बासुकीनाथ धाम जाते हैं। उन्होंने बताया डाक बम के सेवा में निःशुल्क सामग्री ठंडापानी, गुलकोंडी, लेवनटी, काजू, किसमिस, बादाम, चॉकलेट, केला, नीम्बू, सेव, दर्द नाशक दवा, विक्स टेबलेट्स, ठंडा तेल, गर्म पानी, मेंथोपल्स आदि की व्यवस्था रहती है। जिससे डाक बमों की सेवा की जाती है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को सेवा करने के बाद हमारी टीम देवघर पहुँच कर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे, फिर बासुकीनाथ धाम में जल अर्पित करने के पश्चात्य बीबीगंज टेढ़ागाछ के लिए वहाँ से प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया यह सिलसिला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक चलती रहेगी। इस जत्था में उप प्रमुख महात्मा प्रसाद साह, परमात्मा साह, गोपाल साह, रूपेश शाह, रितेश शाह, नारायण साह,जामनी शंकर घोष, परमेश्वर राजभर, किरण कर्मकार, रिंकू दास, विजय शर्मा, रवि शंकर,तरुण कर्मकार, अशोक कर्मकार, अरविंद यादव, अमित दास, पंकज कुमार शाह (ड्राइवर) मुजीब आलम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *