सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज के बस स्टैंड के बुकिंग कर्मचारियों के सर्तकता से पोआखाली की एक नाबालिग लड़की ह्यूमन ट्रैफिकिंग होने से बाल बाल बची। शुक्रवार को चाइल्ड लाइन के टीम को बस स्टैंड से फोन कर सूचना दी गई कि एक नाबालिग के पिछे कुछ लोग पड़े हुए है। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम बस स्टैंड पहुंची और नाबालिग को बरामद कर इसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष को दी। मामले की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम ने नाबालिग को बस स्टैंड से बरामद कर थाना ले आये। काउंसिलिंग में नाबालिग ने जो खुलाशे किये वो चौकाने वाले थे। बच्ची को पौआखाली के किसी व्यक्ति ने अपनी बातों में रिझाया था और उसे अपने जाल में फंसा लिया। बच्ची ने बताया कि उसे उस वक्त कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था की वह क्या करें क्या न करें। वह यह भी नहीं समझ पा रही थी कि उसे कहां ले जाया जा रहा है। ऐसा लग रहा था जैसे उसे कुछ नशिला पदार्थ उसके सामने छिंट दिया गया था।
जिससे वह कुछ भी समझ नहीं पा रही थी। बदमाश उसे कही ले जाने की फिराक में थे। हलांकी चाइल्ड लाइन व पुलिस की सक्रियता के कारण गलत हाथों में जाने से बच गई। बच्ची क्लास 09 की छात्रा है। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि बच्ची को बरामद कर लिया गया है। और उसके अभिभावकों को सुपुर्द के लिए सम्पर्क साधा गया है। वहीं बरामद नाबालिग स्कूल ड्रेस पहनी थी।
नाबालिक बस स्टैंड में पटना जाने वाले बस के बारे पता कर रही थी। वही जिससे मौजूद बुकिंग कर्मचारियों को कुछ अटपटा सा लगा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दे दिया वही चाइल्ड लाइन के टीम मौके पर पहुंच कर नाबालिग को ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार होने से बचा लिया।