• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को एक लाख दस हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

किशनगंज जिलान्तर्गत भवन निर्माण विभाग मुख्यालय के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को एक लाख दस हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा बुधवार को दिनांक 28.06.2023 को निगरानी थाना कांड सं0-24/2023 प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल (एक लाख दस हजार रुपये) रिश्वत लेते भवन निर्माण विभाग का कालू चौक, किशनगंज स्थित निरीक्षण भवन का प्रथम तल के पश्चिम कमरे से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी नरेश कुमार दास, किशनगंज द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 29.05.23 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि इनके द्वारा सिविल कोर्ट किशनगंज में सी०जी०एम० ऑफिस के सामने पेवर ब्लाक रोड का निर्माण एवं मोतिहारा अनुसूचित जाति छात्रावास का मरम्मति कार्य पूर्ण करने के पश्चात क्रमश: 2,63,085/- एवं 4,42,307/- का भुगतान आरोपी प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, किशनगंज द्वारा भुगतान करने के उपरांत रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा (एक लाख दस हजार) रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्त्ता विकाश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता को 1 लाख 10 हज़ार रु० रिश्वत लेते भवन निर्माण विभाग का कालू चौक, किशनगंज स्थित निरीक्षण भवन का प्रथम तल के पश्चिम कमरा से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्यायालय निगरानी, भागलपुर में उपस्थापित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *