सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा मंगलवार को नयाटोला मल्लाह बस्ती में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों लोगों की इस दौरान हेल्थ चेकअप किया गया एवं जरूरत की दवाइयां दी गई। शिविर का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, युवा मोर्चा प्रभारी संजय गुप्ता, जिला प्रभारी मनोज सिंह एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में फिजिशियन डॉ. प्रमोद द्विवेदी, आई स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज अग्रवाल व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शेखर जालान ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में दर्जनों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इनमें बुजुर्ग और महिलाओं की संख्या अधिक रही।