• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 मिनट देर से पहुंची किशनगंज रेलवे स्टेशन, एमएलसी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे स्टेशन परिसर।

सारस न्यूज, किशनगंज।

देश की सातवीं और पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार की शाम 18 मिनट देरी से किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे मंत्रालय के द्वारा किशनगंज रेलवे स्टेशन में 7:42 मिनट ट्रेन पहुचने का समय दिया गया था लेकिन पहले दिन ही 18 मिनट विलंब से 08 बजे किशनगंज पहुंची और 08 मिनट तक किशनगंज स्टेशन में रुकने के बाद एनजेपी के लिए 8:08 मिनट में प्रस्थान किया।

इस दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन में किशनगंज के सैकड़ों लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दीदार करने पहुंचे थे। वहीं स्टेशन परिसर में एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेगनू, सांसद प्रतिनिधि एहसान हुसैन, परवेज आलम, विधायक प्रतिनिधि इसरात हयाद सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। वंदे भारत स्टेशन पहुंचते ही युवा वर्ग सेल्फी लेने में मग्न रहे तो वही ट्रेन के साथ सफर कर रहे रायगंज के बीजेपी सांसद देवश्री चौधरी ने बताया कि ट्रेन का स्टॉपेज किशनगंज के नजदीक बारसोई किया गया है। किशनगंज के लोग बारसोई में जाकर पकड़ सकते हैं। एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया वंदे भारत एक्सप्रेस बेहतर और विमान जैसी यात्रा का अनुभव प्रदान करती ट्रेन है। यह स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन कॉलिशन अवॉइडेंस सिस्टम – कवच सहित उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। इसमें वाई-फाई सामग्री ऑन डिमांड की सुविधा भी होगी। यात्री जानकारी एवं इन्फोटेनमेंट और साइड रिक्लाइनर सीट सुविधा प्रदान करते हुए प्रत्येक कोच 32″ स्क्रीन से लैस है। एक्जिक्यूटिव कोच 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त विशेषता से युक्त है। सेमी-हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस 160 कि.मी. प्रति घंटे की अधिकतम गति तक दौड़ सकती है और इसमें शताब्दी ट्रेनों की तरह यात्रा श्रेणियां बेहतर सुविधाओं के साथ है। हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन दोनों दिशाओं से चलेगी। ट्रेन संख्या 22301 (हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी) वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 05:55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 13:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 22302 (न्यू जलपाईगुड़ी – हावड़ा) वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 15:05 बजे रवाना होकर उसी दिन हावड़ा 22:35 बजे पहुंचेगी। दोनों दिशाओं से यात्रा के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस बोलपुर (शांतिनिकेतन), मालदा टाउन और बारसोई स्टेशनों पर ठहरेगी। यह ट्रेन कोलकाता और पूर्वोत्तर का प्रवेशद्वार न्यू जलपाईगुड़ी के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगी। वहीं विधान पार्षद ने बताया किशनगंज में ठहराव के लिए रेल मंत्री से बात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *