देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, दिघलबैंक।
दिघलबैंक के धनतोला में मुखिया लखीराम हांसदा की अगुवाई में द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण के उपलक्ष्य में जश्न मनाया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम के दौरान ही भाजपा के पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह ने ढोल नगाड़ा बजाया एवं आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ मिलकर पारंपरिक गीत एवं नृत्य में भागीदारी सुनिश्चित कराई।
इस अवसर पर पंचायत के सैकड़ों लोग मौके पर उपस्थित रहे। इसके अलावा भी ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगह में जश्न मनाया जा रहा है।