सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
दिघलबैंक आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 19 वीं बटालियन की बी कंपनी धनतोला के जवानों ने प्लस 2 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धनतोला में पौधारोपण कार्यक्रम चलाते हुए विद्यालय परिसर में दर्जनों पेड़ पौधा लगाये और लोगों से भी पेड़ लगाने की अपील की। अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए अपने आसपड़ोस के लोगों को जागरूक करने की बात भी कही।