सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने रविवार देर शाम कार्रवाई करते हुए एक टैम्पु सहित तस्करी के उद्देश्य से भारत से नेपाल ले जाये जा रहे 10 बोरा खाद को जब्त किया है। साथ ही जवानों ने मौके से दो तस्करी के आरोपी को भी पकड़ा है। यह कार्रवाई एसएसबी 19 वीं वाहिनी के कद्दुभिट्ठा और सालबारी सीमाचौकी के जवानों द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कद्दुभिट्ठा और सालबारी बीओपी के जवान रविवार शाम जब बॉर्डर पीलर संख्या 125/10 सुरीभिट्ठा गांव के समीप संयुक्त गश्ती अभियान चला रहे थे।
तभी जवानों ने एक टैम्पु जिसपर दो व्यक्ति कुछ समानों के साथ नेपाल की और जा रहे को देखते हुए रूकने का इशारा किया। तभी दोनो टेम्पु सवार टेम्पु सहित भागने की कोशिश करने लगा। जवानों ने कार्रवाई करते हुए टैम्पु को पकड़ लिया। जिसपर 10 बोरा फॉस्फेट खाद को बरामद कर जब्त कर लिया गया। वही मौके से जवानों ने दो आरोपी को भी पकड़ा है। जब्त टैम्पु और फॉस्फेट उर्वरक को ठाकुरगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया है।