सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ सशस्त्र सीमा बल एफ कंपनी सीमा चौकी पैक्टोला के जवानों द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान पिलर संख्या 154/1 के नजदीक भारत-नेपाल सीमा पर एक आरोपी सहित 6 मवेशियों को जब्त की गई। एफ कंपनी के कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडर सतपौल शर्मा ने बताया कि सोमावर को सहायक उपनिरीक्षक सोहन लाल के नेतृत्व में नाका पार्टी बॉर्डर में थे तभी एक व्यक्ति मवेशियों के साथ भारतीय सीमा की ओर आ रहा था। जब गश्ती कर रहे जवानों ने आरोपी को रुकने को कहा तो वह भागने लगा। लेकिन गश्त कर रहे जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पूछताछ करने के बाद टेढ़ागाछ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।