भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 12वीं बटालियन पैकटोला बीओपी के जवानों द्वारा रविवार को गश्ती के दौरान पीलर संख्या 154/1 के समीप 150 बोतल नेपाली शराब एवं एक लाल कलर की स्प्लेंडर बाइक को जब्त किया गया। एसएसबी ने बताया कि आरोपी विकास विश्वास तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से नेपाली शराब को भारतीय क्षेत्र में लेकर आ रहा था।
इस दौरान शराब के साथ युबक को गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास विश्वास तस्कर के विरुद्ध टेढ़ागाछ थाना में मामला दर्ज किया गया है। कमांडेंट सोहन लाल ने कहा कि पीलर संख्या 154/1 के समीप से 150 बोतल नेपाली सोफ़ी शराब के साथ एक तस्कर को टेढ़ागाछ थाना को सुपुर्द कर दिया है। शराब तस्कर अररिया जिले की कलियागंज का रहने वाला है। तस्कर के विरुद्ध मध्य निषेध अधिनियम के तहत तस्करी करने के आरोप में थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 12वीं बटालियन पैकटोला बीओपी के जवानों द्वारा रविवार को गश्ती के दौरान पीलर संख्या 154/1 के समीप 150 बोतल नेपाली शराब एवं एक लाल कलर की स्प्लेंडर बाइक को जब्त किया गया। एसएसबी ने बताया कि आरोपी विकास विश्वास तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से नेपाली शराब को भारतीय क्षेत्र में लेकर आ रहा था।
इस दौरान शराब के साथ युबक को गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास विश्वास तस्कर के विरुद्ध टेढ़ागाछ थाना में मामला दर्ज किया गया है। कमांडेंट सोहन लाल ने कहा कि पीलर संख्या 154/1 के समीप से 150 बोतल नेपाली सोफ़ी शराब के साथ एक तस्कर को टेढ़ागाछ थाना को सुपुर्द कर दिया है। शराब तस्कर अररिया जिले की कलियागंज का रहने वाला है। तस्कर के विरुद्ध मध्य निषेध अधिनियम के तहत तस्करी करने के आरोप में थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Leave a Reply