• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत-नेपाल सीमा स्थित सीमा चौकी फतेहपुर नवनिर्मित भवनों का गृहमंत्री ने किया उद्घाटन।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

एसएसबी की भारत-नेपाल सीमा स्थित सीमा चौकी फतेहपुर के प्रांगण में सीमा चौकी फतेहपुर, पेकटोला, बेरिया, आमगाछी एवं रानीगंज के नवनिर्मित भवनों का गृहमंत्री ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महानिदेशक एसएसबी डॉक्टर सुजॉय लाल थाउसेन के स्वागत अभिभाषण से हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यगृह मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल थे।

गृहमंत्री ने सीमा चौकी फतेहपुर के प्रांगण में पौधरोपण किया एवं सीमा स्तंभों का निरीक्षण किया। जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर उनके द्वारा देश की सुरक्षा में दिए जा रहे सेवा को सराहनीय बताया और अंत में जवानों के साथ अल्पाहार करते हुए उनसे वार्ता की। कार्यक्रम में महानिरीक्षक एसएसबी अमित कुमार, उप महानिरीक्षक मंजीत पड्डा, उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार, कमांडेंट मुन्ना सिंह के अलावा सशस्त्र सीमा बल के अन्य अधिकारी एवं बलकर्मी मौजूद थे।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फ्रंटियर बीएसएफ के अंतर्गत सेक्टर हेड क्वार्टर बीएसएफ खगड़ा कैंप पहुंचे। महानिदेशक बीएसएफ आईपीएस पंकज कुमार सिंह, महानिदेशक एसएसबी आईपीएस एसएल थाओसेन, महानिरीक्षक एसएसबी पंकज दरार, महानिरीक्षक आईबी मनीष नारंग, महानिरीक्षक आईटीबीपी संजीत गंजियल आदि ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर अजय सिंह, महानिरीक्षक, बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर और बीएसएफ/ एसएसबी/ आईटीबीपी के साथ-साथ राज्य प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर उभरती चुनौतियों और उनसे निपटने की रणनीतियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने गृहमंत्री को उत्तर बंगाल सीमांत के उत्तरदायित्व के क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर विशिष्टताओं और वर्तमान परिदृश्य सहित बीएसएफ द्वारा अपनाए गए सीमा सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। इसके बाद एसएसबी के महानिरीक्षक और आईटीबीपी के महानिरीक्षक ने भी गृहमंत्री को एक प्रस्तुति दी।

अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान गृहमंत्री ने सीमा पार अपराधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों की नापाक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 24 घंटे सीमा पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी के दौरान सैनिकों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की। उन्हाेंने ईमानदारी और समर्पण के साथ मातृभूमि के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए प्रशंसा की। गृहमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य की भी समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *