विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
अग्नीपथ योजना के तहत चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भारत बंद का असर सोमवार को किशनगंज जिले में नहीं रहा। इस बीच शहर की दुकानें आम दिनों की तरह खुली हुई थी। एनएच पर वाहन दौड़ रही थी और रेलवे मार्गों मे ट्रेनों का आवागमन जारी था। सुरक्षा को लेकर एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी सुबह से ही शहर का जायजा ले रहे थे। डीएम श्रीकांत शास्त्री खूद सड़क पर उतर कर शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गए।
इस दौरान डीएम ने अपने कनीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। वही एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी लगातार शहर का जायजा रहे थे। इसके अलावे एसडीएम, एसडीपीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, वरीय उप समाहर्ता मंजूर आलम, डीसीएलआर, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार तकरीबन एक घंटे तक बस स्टैंड के समीप मौजूद रहे। इस दौरान एडीएम ब्रजेश कुमार भी बस स्टैंड पहुंचे व अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये। एसडीएम व एसडीपीओ ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही स्टेशन में सुबह से ही रेल पुलिस व आरपीएफ के अधिकारी व जवान भी सतर्कता बरत रहे थे।
रेल थानाध्यक्ष नीतेश कुमार व आरपीएफ निरीक्षक बीएम धर व्यवस्था में मौजूद रहे। जबकि रेलवे स्टेशन परिसर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी और हर आने जाने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही थी। बीते कई दिन से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।