सारस न्यूज,गलगलिया, किशनगंज।
अग्नीपथ योजना के तहत देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर शनिवार को भारत बंद का असर किशनगंज जिला सहित सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में नहीं रहा। भारत बंद के दौरान गलगलिया की दुकानें रोजाना की तरह खुली हुई थी। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में ट्रेनो व वाहनों का आवामगन रोजाना की तरह होता रहा। हालांकी सुरक्षा को लेकर एहतियात के तौर पर गलगलिया पुलिस सुबह से ही क्षेत्र का जायजा ले रहे थे।

इस दौरान गलगलिया रेलवे स्टेशन, बाजार, बस स्टैंड की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं डीएम श्रीकांत शास्त्री व एसपी डाँ इनामुल हक मेगनु ने भी जिलेवासियों से जिले में अमन चैन बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया में किसी प्रकार का आपत्तिजनक तथ्यहीन व भ्रामक मैसेज पोस्ट करने से बचने की बात कही है। हालांकि भारत बंद के दौरान जिले में कहीं भी किसी तरह का बंद का असर नहीं दिखा और ना ही किसी ने विरोध प्रदर्शन किया।