सारस न्यूज, किशनगंज।
भारत- बांग्लादेश सरहद से सटे गांवों पर 72वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन। बीएसएफ के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन, सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिए उनके बीच विभिन्न सामानों का वितरण जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में सीमावर्ती इलाके में तैनात 72 वीं बटालियन के द्वारा फुलवारी सीमा चौकी के इलाके में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसके तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन में फुलवारी, नरगांव, कोलिगढ, छगड़िया, चिरचिरया और आस-पास के गांव के ग्रामीणों ने लाभ उठाया। यह आयोजन बटालियन के समादेष्टा शैलेश कुमार सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिजीत मुखर्जी, चिकित्सा अधिकारी शाहीला, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश कुमार और बीपीएचसी लोधन की चिकित्सक डॉक्टर आलिया सुल्ताना व कम्पनी कमाण्डर मंजीत सिंह सिद्ध, सहायक समादेष्टा की उपस्थिति में किया गया। इस चिकित्सा शिविर में करीब 400 ग्रामीणों की चिकित्सा जांच करने के बाद उन्हें निःशुल्क दवाईयाँ प्रदान की गई।
इस अवसर पर डॉक्टर अभिजीत मुखर्जी ने ग्रामीणों को साफ-सफाई और बीमारियों से बचने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त बीएसएफ ग्रामीणों के बीच सोलर लाईट वितरित किए गए।स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने 72 वीं बटालियन के इस कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाए। जिससे सीमा वासियों और बीएसएफ के बीच अच्छा तालमेल बना रहे। बीएसएफ के अधिकारियों ने इस दौरान ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सीमा वासियों के दिलों में बीएसएफ के प्रति विश्वास, सहयोग और आपसी तालमेल को मजबूत करना है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बेहद आवश्यक है।