सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के एक बीएसएफ जवान का भारत-बाग्लादेश सरहद पर ड्यूटी के दौरान नदी में डुबने से मौत हो गई। मृतक बीएसएफ जवान की पहचान मुजफ्फरपुर के रहने वाले रवि रंजन के रुप में हुई है। मृतक किशनगंज सेक्टर हेड क्वार्टर बीएसएफ के 17 वी बटालियन में हवलदार के पद पर भारत-बांग्लादेश सीमा के चकलागछ बीओपी मे तैनात था। शनिवार की दोपहर सरहद की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात थे इसी दौरान सीमा के पास से बह रही नागरी नदी मे जवान का शव मिला। बीएसएफ सूत्रों का मानना है कि ड्यूटी के दौरान पैर स्लिप करने से नदी में गिर गया था। जिससे मौत हो गया है। वहीं घटना के बाद अन्य जवान रवि रंजन को इस्लामपुर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
