• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत से सिंगापुर साइकिल पर निकला युवक पहुंचा बहादुरगंज, पर्यावरण का संदेश देने 5 देशों की करेगा यात्रा, तय करेंगे 08 हजार किमी की दूरी

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल पर सवार होकर निकला राजस्थान का युवक किशनगंज के बहादुरगंज पहुंचा है। साइकिल से पांच देशों की यात्रा करते हुए सिंगापुर पहुंचेगा। इस यात्रा के दौरान आठ हजार किलोमीटर की यात्रा तीन माह में पूरा करेगा। राजस्थान के झुंझुनू जिले के बुडानिया के रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक आशीष जैरी चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा की शुरुआत की है। युवक साइकिल पर सवार होकर आज अपनी इस यात्रा के तहत बहुदूरगंज पहुंचा।

जहाँ सोनालिका ट्रैक्टर शोरुम पर पूर्व नप अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल की अगुवाई में शोरुम के प्रोपराइटर राजेश कुमार अग्रवाल ने साइकिल सवार युवक का जोरदार स्वागत किया एवं उनके हौसले व जुनून की सराहना की। पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से साइकिल पर यात्रा कर रहे युवक की रात्रि विश्राम का बेहतर व्यवस्था भी की गई जहां सुबह 7 बजे अगले पड़ाव के लिये प्रस्थान करेंगे। पर्यावरण मित्र जैरी ने बताया कि वह पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 08 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला है। यह साइकिल यात्रा उसने अरब सागर के किनारे स्थित द्वारकाधीश से 16 अक्टूबर को शुरू की थी और इस यात्रा का समापन 26 जनवरी को सिंगापुर में पहुंचकर किया जाएगा।

आशीष जैरी चौधरी ने बताया कि यह साइकिल यात्रा साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ और प्लास्टिक फ्री इंडिया के तहत निकाली जा रही है। इसके अतिरिक्त देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए भी निकाली जा रही है। जैरी ने बताया कि इस साइकिल यात्रा की शुरुआत उन्होंने द्वारकाधीश से की थी इसके बाद वह गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, मणिपुर, राज्यों का साइकिल से भ्रमण करते हुए साइकिल से अंतर्राष्ट्रीय सीमा म्यांमार में प्रवेश करेंगे म्यांमार के बाद वह थाईलैंड, मलेशिया होते हुए सिंगापुर पहुंचेंगे जहां इस यात्रा का समापन किया जाएगा।जैरी ने बताया कि अपनी साइकिल यात्रा के दौरान वह कई स्कूल कॉलेजों में जाते हैं।

जहां पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ पौधे लगाने के लिए अपील करते हैं। इसके अलावा साइकिल चलाकर अपने छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए आह्वान करते हैं। जिससे पर्यावरण में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को कम किया जा सके। बहादुरगंज पहुंचे जैरी चौधरी ने बताया कि वह दो साइकिल यात्रा पहले भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर कर चुके हैं। जैरी ने अपनी पहली यात्रा दिल्ली से जैसलमेर के बीच वर्ष 2020-21 की थी। उनकी यह साइकिल यात्रा दो हजार किलोमीटर की थी जिसको उन्होंने 18 दिनों के भीतर पूरा कर लिया था।

दूसरी यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच वर्ष 2021-22 में की थी जिसमें उन्होंने चार हजार किलोमीटर की दूरी 36 दिन में पूरी कर ली थी और अब वह इंडिया से सिंगापुर के बीच 8 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा 3 महीने के भीतर पूरी कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *