सारस न्यूज, किशनगंज।
नई दिल्ली में देश के राष्ट्रपति के द्वारा भूमि सम्मान से सम्मानित किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और उनकी राजस्व टीम से ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने डीएम के कार्यालय वेश्म में भेंट किया। ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने बताया कि सम्मान से सभी काफी प्रसन्न है तथा इससे किशनगंज जिले का नाम रौशन किया है। इसी क्रम में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ किशनगंज के खिलाड़ियों ने जिला पदाधिकारी का जोरदार स्वागत किया। डीएम भी बच्चों से मिलकर बहुत खुश हुए और ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किशनगंज के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की सराहना की और बधाई दीं। तीन बच्चों का किशनगंज जिले से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर उन सबको ढेर सारी बधाई और अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ किशनगंज के अध्यक्ष मो० कलीमुद्दीन, उपाध्यक्ष घनश्याम कुमार, कोषाध्यक्ष मो० तस्लीम, सचिव अनवारूल हक, संयुक्त सचिव मो० अंजर आलम , सदस्य मो० नसीम अख्तर, दयानंद कुमार शामिल थे।