Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भूमि सम्मान से सम्मानित डीएम श्रीकांत शास्त्री, एडीएम अनुज कुमार व डीसीएलआर अमिताभ कुमार गुप्ता के लिए स्वागत – सह- सम्मान समारोह आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को देर शाम जिला के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार एवं डीसीएलआर अमिताभ कुमार गुप्ता का स्वागत – सह- सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा संध्या में डीएम के नेतृत्व में जिले को विकास के पथ पर अग्रसर रखने एवम उत्कृष्ट कार्य पर अपने विचार प्रकट किए गए।
ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम के तहत किशनगंज जिले में भूमि अभिलेख का डिजिटलीकरण 100% होने को लेकर 18 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में देश के राष्ट्रपति द्वारा जिला पदाधिकारी एवम राजस्व टीम किशनगंज को प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता एवं तत्कालीन डीसीएलआर को भी सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम जिला प्रशासन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा आयोजित था। बीडीओ, सीओ समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे। कई पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर जिलाधिकारी का सम्मान किया गया तथा अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर डीएम द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए बताया गया कि यह सम्मान जिले के लिए अलौकिक एवं अदभुत हैं। हम सभी को बेहतर कार्य करने हेतु हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने मौजूद सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कार्य को और भी बेहतर तरीके से करना होगा ताकि हमारा रैंक अच्छा बना रहे। यह सम्मान हम सभी का सम्मान है,विशेष रूप से राजस्व टीम को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया। सभी सीओ को विशेष कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ ने राजस्व टीम को बधाई दिया और शायरी सुनाकर उत्साह वर्धन किया। डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने भूमि सम्मान प्राप्त होने पर पदाधिकारियों में नई ऊर्जा का संचार होने की बात बताते हुए जिले के और अधिक ऊंचाई पर पहुंचने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त किया। अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार ने राजस्व कार्यों पर प्रकाश डाला और भूमि सम्मान के प्लेटिनम सर्टिफिकेट प्राप्त करने का अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम में भूमि सुधार उप समाहर्ता शिव शंकर पासवान ने संगीत सुना कर सभी को मुग्ध किया । मंच संचालन डीपीआरओ रंजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम आयोजित होने पर नव पदस्थापित पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से गेट टुगेदर कर उनसे रु ब रू हुए। साथ ही, पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने में इसे सहयोगात्मक बताया। संध्या स्वागत कार्यक्रम उपरांत रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *