सारस न्यूज, किशनगंज।
जिलापधिकारी के निर्देश पर टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत भवन में गुरुवार को शिविर लगाकर भूमि से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में मुख्य रुप से परिमार्जन, दाखिल खारिज, नाम सुधार, खाता, खेसरा, रकबा आदि का सुधार एवं लगान संबंधी सुधार सहित अन्य समस्याओं का निराकरण किया गया। अंचलाधिकारी अजय चौधरी, राजस्व शिविर प्रभारी नजमुल हसन, राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार, नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी पवन कुमार एवं संजीत कुमार आदि मौके पर उपस्थित थे। राजस्व अधिकारी नजमुल हसन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतू शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 15 लोगों का जमीन से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया।