• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मटीयारी हाट में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

प्रखंड क्षेत्र के मटियारी हाट से अतिक्रमण के खिलाफ इन दिनों प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। प्रशासन ने मंगलवार को मटियारी से अतिक्रमण हटवाया और अंचलाधिकारी अजय चौधरी एंव थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने संयुक्त रूप से दुकानदारों को कहा कि आप सभी के द्वारा टेढ़ागाछ से जिला मुख्यालय जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क को अतिक्रमण कर रखा गया था। जिससे हमेशा ही जाम की समस्या बनी रहती थी जिससे राहगीर घंटों जाम में फंसे रहते थे। उन्होंने कहा वही दुकान लगाएं जहाँ आम लोगों को भी सुविधा हो और दुकानदार भी अच्छी तरह दुकानदारी कर सकें।

अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान दुकानदारों पर आन द स्पाॅट दुकान नहीं हटाने पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही। जिससे प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय का मुख्य मार्ग परिचालन होने में काफी कठिनाईयों का सामना आऐ दिन राहगीरों को होती हैं। इस अतिक्रमण अभियान से मटियारी हाट काफी स्वच्छ साबित होगी। देखते ही देखते अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गयी। अभियान टेढ़ागाछ अंचल की ओर से चलाये गये अभियान से सड़कों पर लगी दुकानों व खड़े वाहनों में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ अजय चौधरी थाना प्रभारी नीरज कुमार निराला, आरओ नजमुल हक, प्रशिक्षु दरोगा धनजी कुमार, सरकारी अम्म अवधेश यादव, जिले के विभिन्न थाने के पुलिस बल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *