• Thu. Jan 1st, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मधुबनी में ड्रोन मिलने के बाद किशनगंज में बढ़ाई गई सतर्कता

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

भारत-नेपाल सीमा पर मधुबनी जिले के हरलाखाी के पास ड्रोन मिलने के बाद किशनगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सर्तकता और बढ़ा दी गई है। एसपी कुमार आशीष ने नेपाल सीमा से सटे थानध्यक्षों को विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है। नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्षों को एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर गश्ती का निर्देश दिया गया है। वही नेपाल सीमा पर सुखानी थाना क्षेत्र के पास गुरूवार को एसएसबी के साथ संयुक्त अभियान चला कर सीमा क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है। किसी के भी संदिग्ध पाये जाने की स्थिति में पूछताछ का निर्देश दिया गया है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद लगातार व्यवस्था की मॉनेटरिंग कर रहे हैं। वही सीमा से सटे थानाध्यक्षों को प्रत्येक दिन की गतिविधि की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सीमा क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर बुधवार को एसएसबी के अधिकारियों के साथ एसपी की बैठक भी आयोजित की गई थी। जिसमें एसएसबी के अधिकारियों ने यह सहमति भी जतायी की बॉर्डर पर पुलिस के साथ समन्वय बनाकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जायेगा। जिसमें सीमा क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। साथ ही मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाये जाने को लेकर भी सीमा क्षेत्र में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सीमा पार के भी अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए एसएसबी व बीएसएफ की मदद से आसूचना संकलन करने का भी निर्देश दिया गया है। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर सीमा से सटे थाना की पुलिस गश्ती भी कर रही है। एसएसबी के साथ बार्डर पर ज्वाइंट ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *